Description

बच्चों को पिज्जा बहुत पसंद आता है. आप पिज्जा के स्वाद वाला पिज्जा सेन्डविच बनायें ये आप सबको बहुत पसन्द आयेगी. पिज्जा सेन्डविच को बच्चों के टिफिन में सास या जैम के साथ रखा जा सकता है. सबसे पहले सेन्डविच के लिये फिलिंग तैयार कर लीजिये, पैन गरम कीजिये और पैन में टमाटर डाल कर इनका रस खत्म होने तक पका लीजिये, अब टमाटार में शिमला मिर्च और बीन्स डालकर 1 मिनिट पका लीजिये, ताकि सब्जियां थोड़ी सी क्रन्ची हो जाय, नमक, काली मिर्च, हरी मिर्च और आलिव आॉइल और पनीर भी डाल दीजिये और सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लीजिये. हरा धनियां भी डालकर मिला दीजिये, सेन्डविच के लिये फिलिंग तैयार है.

Category

indian food

Ingredient

  • पिज्जा बेस - 2
  • टमाटर - 2 - 3 छोटे छोटे टुकड़ों में कटे हुये
  • हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
  • पनीर - 100 ग्रम (छोटे छोटे टुकड़ों में कटा हुआ आधा कप)
  • शिमला मिर्च - 1 छोटे छोटे टुकड़े में कटी हुई

Instructions

  1. सेन्डविच मेकर गरम करने रखिये. पिज्जा को 2 भागों में काट लीजिये
  2. एक भाग पर फिलिंग
  3. दूसरा भाग सेन्डविच के ऊपर रखकर
  4. सेन्डविच को बेक करने रख दीजिये
  5. 2-3 मिनिट में सेन्डविच बेक हो जाती है.
  6. दूसरी सेन्डविच इसी तरह बनाकर तैयार कर लीजिये. पिज्जा बेस की जगह कुलचा ब्रेड का प्रयोग भी कर सकते हैं